Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुल्क ये अपना सदियों से भाईचारे को ढ़ोता था नजर बुर

मुल्क ये अपना सदियों से भाईचारे को ढ़ोता था
नजर बुरी है इस पर अब मरतों को देखे रोता है

ना जाने कब, कहाँ, किसी एक की लिंचिंग हो जाये
है मुस्तकबिल का नही भरोसा, विश्वास हमारा खोता है

सियासत के चंगुल में फँस अपना सबकुछ वो भूल गया
अब भरे तिराहे पर उठती चीखों को सुनकर सोता है

जब नही उठेगी आवाजें बढ़ते ज़ुल्मों को सहकर भी
हिम्मत लिंचर की बढ़ती है बदहश्र हमारा होता है। #NojotoQuote #moblynching #proudindian #stoplynching #hindustanjindabad #mulk
मुल्क ये अपना सदियों से भाईचारे को ढ़ोता था
नजर बुरी है इस पर अब मरतों को देखे रोता है

ना जाने कब, कहाँ, किसी एक की लिंचिंग हो जाये
है मुस्तकबिल का नही भरोसा, विश्वास हमारा खोता है

सियासत के चंगुल में फँस अपना सबकुछ वो भूल गया
अब भरे तिराहे पर उठती चीखों को सुनकर सोता है

जब नही उठेगी आवाजें बढ़ते ज़ुल्मों को सहकर भी
हिम्मत लिंचर की बढ़ती है बदहश्र हमारा होता है। #NojotoQuote #moblynching #proudindian #stoplynching #hindustanjindabad #mulk
imranahmed9022

Imran Ahmed

New Creator