Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरी तन्हाई भी तन्हा अब रोती रहती है क्योंकि मुझे

मेरी तन्हाई भी तन्हा अब रोती रहती है
क्योंकि मुझे तो तेरी याद घेरे रहती है
मैं रात भर मसरूफ़ रहता हूँ तेरी बेवफाइयाँ सोच कर
मेरी तन्हाई तन्हा किसी कोने में पड़ी सोई रहती है
मेरा दिन उल्झा रहता है ज़िन्दगी की कश्मकश में
यह बेचारी मुझ से मिलने को पल पल तरस्ती रहती है
पहले यह मेरी हमदम थी दोस्त थी गमों की धुप में
तेरे गमों के समन्दर के आगे यह हाथ मलती रहती है

©HASAN TUKBANDI #meritanhai 

#SuperBloodMoon
मेरी तन्हाई भी तन्हा अब रोती रहती है
क्योंकि मुझे तो तेरी याद घेरे रहती है
मैं रात भर मसरूफ़ रहता हूँ तेरी बेवफाइयाँ सोच कर
मेरी तन्हाई तन्हा किसी कोने में पड़ी सोई रहती है
मेरा दिन उल्झा रहता है ज़िन्दगी की कश्मकश में
यह बेचारी मुझ से मिलने को पल पल तरस्ती रहती है
पहले यह मेरी हमदम थी दोस्त थी गमों की धुप में
तेरे गमों के समन्दर के आगे यह हाथ मलती रहती है

©HASAN TUKBANDI #meritanhai 

#SuperBloodMoon