Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज्ञान पाना अच्छी बात हैं पर वही ज्ञान जिससे सब का

ज्ञान पाना अच्छी बात हैं पर वही ज्ञान
जिससे सब का भला जो, वो ज्ञान नहीं
जिससे किसी का अहित हो, किसी को
कष्ट मिले या किसी को पड़ताड़ित किया
जाए,ज्ञान किसी को डाटने से नहीं खुद
से आता हैं जब तक ज्ञान का दिया दिल
मे प्रकाशित नहीं होता इंसान की बुद्धि
मे अंधेरा ही होता हैं पर जब वह खुद उस
ज्ञान रूपी दिए को जलाता हैं तभी उसके
अंतरमन मे ज्ञान का प्रकाश सूर्या के समान
रौशनी बन फैलने लगता हैं और ये प्रकाश एक
से दूसरे तक पहुँचता हैं, ज्ञान का क़ोई अंत नहीं
ये अनन्त हैं समुद्र की तरह विशाल गहरा, ज्ञान
बाटो ये कभी खत्म नहीं होता बढ़ता ही चला
जाता हैं!
🙏🏻

©Puja Udeshi
  #kitaabein #Gyaan #POOJAUDESHI  Ankit verma 'utkarsh' Anil Ray Bhardwaj Only Budana tahmeena khatoon AviS  narendra bhakuni Anshu writer अब्र (Abr) भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Khan sir motivational  ram singh yadav rasmi Maaahi.. ꧁ₘₒₕᵢₜᵣₒcₖ F44 ꧂ Raj Guru