सामाजिक विकास- विकास की पिपासा ( कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें) #kkpc23 #collabwithकोराकाग़ज़ #कोराकाग़ज़ #विशेषप्रतियोगिता #कविता #समाजिकविकास सामाजिक विकास- विकास की पिपासा रोज़ भोर की किरणों के संग, मन उछल पड़ता है, उसी जोश ने हमारे समाज को, आज इस मुकाम पर खड़ा किया।