Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ इश्क़ में लुटे कुछ लुटाए गए हम भूले नहीं हम भु

कुछ इश्क़ में लुटे
कुछ लुटाए गए

हम भूले नहीं
हम भुलाए गए

जान थे हम उनके
बेजान बनाये गए

कोई सिकवा गीला नही
फिर भी भुलाए गए

उनका दिल घर था मेरा
घर से निकाले गए

शौक था उनको मरने का
मैयत पे हम बुलाये गए

चढ़ना फूलों को था
हम हीं चढ़ाए गए

बात होगी बहिश्त में
इस तरह यहाँ क्यू बुलाये गए 


                                               ✍️ अमितेश निषाद ( सुमित ) 
                                                           ०४/०६/२०१९ #NojotoQuote कुछ इश्क़ में लुटे
कुछ लुटाए गए

हम भूले नहीं
हम भुलाए गए

जान थे हम उनके
बेजान बनाये गए
कुछ इश्क़ में लुटे
कुछ लुटाए गए

हम भूले नहीं
हम भुलाए गए

जान थे हम उनके
बेजान बनाये गए

कोई सिकवा गीला नही
फिर भी भुलाए गए

उनका दिल घर था मेरा
घर से निकाले गए

शौक था उनको मरने का
मैयत पे हम बुलाये गए

चढ़ना फूलों को था
हम हीं चढ़ाए गए

बात होगी बहिश्त में
इस तरह यहाँ क्यू बुलाये गए 


                                               ✍️ अमितेश निषाद ( सुमित ) 
                                                           ०४/०६/२०१९ #NojotoQuote कुछ इश्क़ में लुटे
कुछ लुटाए गए

हम भूले नहीं
हम भुलाए गए

जान थे हम उनके
बेजान बनाये गए