जब भी कुपात्र के हाथ में अधिकार व शक्तियां मिलती हैं तब उनका सिर्फ दुरुपयोग होता है। जीवन हो या व्यवसाय, लोगों को चुनना बुद्धिमान होने के साथ-साथ विवेकशीलता व व्यवहारशीलताका सामंजस्य होना बहुत आवश्यक है। याद रखिये तुरंत फायदा लेने की सोंच सिर्फ दुरुपयोग करना सिखाती है, सदुपयोग नहीं ! ©uvsays #uvsays #intellectual_wellness #social_wellness #Corona_Lockdown_Rush