Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जननी ही नही, मेरे जीवन भर की जागरण हो तुम मे

White जननी ही नही, मेरे जीवन भर की जागरण हो तुम
मेरी इस जिंदगी का व्याकरण हो तुम

अगर पिता रोटी, कपड़ा और मकान है,
तो मां  उससे ऊपर की वरदान है😇

सही सलामत रहे हम हमेशा
हमारी सहूलियत में जिसकी निन्दे हराम है, वो मां है

मेरे जिंदगी की जो सबसे बड़ी इनाम है, 
जिसके चेहरे के आगे भगवान का चेहरा भी मेरे लिए आम है,

जो मेरी खुशियों की एकलौती पहचान है, वो मेरी मां है

वो जब हमसे दूर भी रहती है,तो हर वक्त हमसे कहती है

अगर करना तुम बेज्जत किसी लड़की को, 
तो याद रखना  तेरी मां भी किसी लड़की का ही नाम है

और    दुनिया की  हर लड़की तुम्हारे इज्जत की पहचान है

मैं नहीं करता बयां अपने भावनाओं को पर  मेरी 
रगो में लहू की तरह बहती है,

मेरी मां मेरे दिल में नही मेरे रुह में रहती हैं

©Rajan Pandey
  #mothers_day  Ritu Tyagi PФФJД ЦDΞSHI Anamika Sharma Utkrisht Kalakaari M.k.kanaujiya  rajeshwari Thakur Anamika Sharma Sabeena nandita Amita Maurya