सवाल इतने बरसों तक चाह कर भी मुझे, तू मेरे जिस्म को छू ना सका 'शायर' मोहब्बत तो बेशक तू मुझसे करता था पर शायद जमाने से हमेशा डरता रहा 'शायर' एक दो बार नहीं,ना जाने कितनी बार इशारा किया था मैंने, पर तू पागलों की तरह, मेरी रूह से प्यार करता रहा 'शायर' और ये दुनिया सवाल उठाती रही, तेरी मर्दानगी पर, पर तू हमेशा पल्लू ओढ़ा कर, खुद को मर्द साबित करता रहा 'शायर' इतने बरसों तक चाह कर भी मुझे, तू मेरे जिस्म को छू ना सका 'शायर' ©pankeet #pankeet #geet #WForWriters #Nojoto #new #WForWriters