ग़मों को अपने पालने लगा हूँ मैं !! खुशियां आती ज़रूर है, बस दूर से ही उन्हें टालने लगा हूँ मैं !! यकीन करना सब कुछ सहना और कुछ ना कहना आसान नहीं होता !! लिहाज़ा खंज़र दुसरो का भी सीने मैं अपने डालने लगा हूँ मैं !! क्यूंकि, अब ग़मों को अपने पालने लगा हूँ मैं !! @RB Diaries 🖋️ Gamon ko apne pAaLne Lagan Hun Mai @RB Diaries 🖋️