पर्यावरण की रक्षा करना, कर्तव्य हर नर नारी का क्योंकि इसी के भीतर छुपा , उपचार है हर बीमारी का शुद्ध हवा और शुद्ध पानी को , तरस कर तुम रह जाओगे धरती मां को बचाने को यदि वृक्ष ना तुम लगाओगे जीव जंतु का जीवन बचाना है तुम्हारे हाथ में अगर एक वृक्ष लगाओ अपने परिवार के साथ में ©Anita Mishra #EnviournmentDayspecial