Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये वक्त बिते दौर का तसव्वर दिखा गया लौटी खिजा बहार

ये वक्त बिते दौर का तसव्वर दिखा गया
लौटी खिजा बहार पे शदाबे फजा गया

हर रोज आंधियों ने हिफाजत हो जिसकी की
वो शख्स जाने किस कदर अश्कों मे बह गया

अब चंद फासलो पे क्या आवाज दें
दरम्यां फासलों से दौर-ए-वफा गया

चंद रोज नयी बयार से रु-ब-रु क्या हुए
कौम-ए-अजीम से आदाब-ए-हुनर गया

महक सोंधी इत्र की उठती नहीं जमीन से
पूराने लोग क्या गये,दौरे-कद्र चला गया
राजीव Karma Lakshmi singh Lovely Kour Nehu❤ Ritika Gupta
ये वक्त बिते दौर का तसव्वर दिखा गया
लौटी खिजा बहार पे शदाबे फजा गया

हर रोज आंधियों ने हिफाजत हो जिसकी की
वो शख्स जाने किस कदर अश्कों मे बह गया

अब चंद फासलो पे क्या आवाज दें
दरम्यां फासलों से दौर-ए-वफा गया

चंद रोज नयी बयार से रु-ब-रु क्या हुए
कौम-ए-अजीम से आदाब-ए-हुनर गया

महक सोंधी इत्र की उठती नहीं जमीन से
पूराने लोग क्या गये,दौरे-कद्र चला गया
राजीव Karma Lakshmi singh Lovely Kour Nehu❤ Ritika Gupta