दिल से ही नहीं दिमाग से भी सोचा करो जनाब, हकीकत में जी लो,मत देखा करो दिन में ख्वाब। प्यार ही नहीं,जिन्दगी में जरूरी काम ओर भी है, फ़र्ज़ प्यार का निभा,मगर तुझपे कर्ज ओर भी है। मोहब्बत में इतना भी अंधा मत बन ऐ दिल नादां, संभाल खुद को मुहब्बत न कर हद से भी ज्यादा। मोहब्बत में अंधा हो कर तू अपनों को मत खोना, पश्चाताप की आग में जिन्दगी भर पड़ेगा जलना। संभल जाओ खुद व संभालो तुम अपने दिल को, निभाओ रिश्ते सारे,मिटने न दो खुद के वजूद को। JP lodhi 04JAN2021 ©J P Lodhi. #AndhaPyar #Nojotowriters #poetryunplugged #Nojotonews #Nojotofilms #Nojotoenglish #Nojotohindi #Poetry