White न मैं बदलती हूॅं और न मेरा दिल बदलता है बस बदल जाता है वो शख़्स जो बार-बार अपनी शख्स़ियत को ही बदल देता है। इस दिल को तो आज भी इंतज़ार उसी का रहता है जिस से ये दिल मोहब्बत करता है। किसी से इक बार मोहब्बत हो जाए अगर, फ़िर उस शख़्स का बदल जाना दिल को अच्छा थोड़ी लगता है?? #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #shakhsiyat #Badlaav #nojotohindi #Quotes #27Sept