आओ करीब तुम्हें गीली कर दूं मादक रात की शबनम से आसमां की तरह तुम पर बरस कर तुम्हें चाशनी से लबालब कर दूं जमीं की तरह तुम्हें मै गीली कर दूं देर तक तुम्हारे मन के पन्ने को ....✍ 🤔निशीथ🤔 आओ करीब तुम्हें गीली कर दूं मादक रात की शबनम से आसमां की तरह तुम पर बरस कर