Nojoto: Largest Storytelling Platform

. कुछ पौधों में नमी खो जाती है फ़िर भी कभी, वो मरत

. कुछ पौधों में नमी खो जाती है फ़िर भी कभी, वो मरते नहीं

घिरे होते हैं वो, कांटो के बीच मगर उन काँटों से, वो डरते नहीं

मुस्कुराकर आती है उनमें कलियाँ अपना दर्द किसी से, वो कहते नहीं

रहते हैं उम्रभर तन्हा, किसी कोने में किसी इंतज़ार में ज़िंदा, वो रहते नहीं..!!

©Kanchan Agrahari
   Anshu writer  - @Hardik Mahajan  sushil dwivedi  Anshu writer  sushil dwivedi  @_सुहाना सफर_@꧁ঔৣMukeshঔৣ꧂RJ09