Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां-बाप तो व्यक्ति का पहला प्रेम होता है फिर क्यों

मां-बाप तो व्यक्ति का पहला प्रेम होता है
फिर क्यों इस प्रेम को छोड़ कर भाग जाता है इंसान
मां तो  वह होती है जब व्यक्ति कोख में आता है तब से  ही प्रेम करती है
मां तो व्यक्ति को बिना देखे ही निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है
और बाप तो व्यक्ति के सारे सपनों को अपने दिमाग में बुन कर रखता है 
और उसे धीरे-धीरे पूरा करने में अपनी जिंदगी लगा जाता है
मां तो बच्चों को कोख में पालती है
पर बाप अपने बच्चों को पूरी जिंदगी अपने  दिमाग में पालता है
बाप मारता है डांटता है क्योंकि उसने जो गलतियां भूतकाल में की थी
 वही गलतियां उसका बच्चा ना करें 
मां बाप तो बच्चों की एक ख्वाहिश पूरी करने के लिए 
अपनी पूरी उम्र लगा देते हैं
फिर भी बच्चा एक लड़की/लड़का का प्यार पाने के लिए 
अपने मां-बाप से लड़ने को तैयार रहता/रहती है
ऐसा क्या खास होता है उस एक लड़की/लड़के  में 
एक सवाल हर एक मां-बाप पूछते  है 
ऐसा क्या नहीं किया अपने बच्चे को पालने में 
जो बस एक लड़की या लड़के के लिए छोड़ कर चला गया/चली गई तू
क्यों छोड़ दिया अपने मां बाप को वृद्धाश्रम में कौन सी गलती हो गई थी हमसे
एक गलती जरूर होगी अंधा प्यार किया था हमने तुमसे 
आंख बंद कर विश्वास किया था हमने तुम पर 
बुढ़ापे में हम तुमसे एक ही आस रखते  हैं अंधे की लाठी तो बन सकते थे  ना तुम
तुमने तो अपना फर्ज तक नहीं  निभाया देश से क्या फर्ज निभाओगे 
एक अच्छे नागरिक कैसे बन जाओगे प्रेम तो तुम ने खत्म कर दिया
 विश्वास कैसे दिलाओगे #Love #maa #baap #blind_love
मां-बाप तो व्यक्ति का पहला प्रेम होता है
फिर क्यों इस प्रेम को छोड़ कर भाग जाता है इंसान
मां तो  वह होती है जब व्यक्ति कोख में आता है तब से  ही प्रेम करती है
मां तो व्यक्ति को बिना देखे ही निस्वार्थ भाव से प्रेम करती है
और बाप तो व्यक्ति के सारे सपनों को अपने दिमाग में बुन कर रखता है 
और उसे धीरे-धीरे पूरा करने में अपनी जिंदगी लगा जाता है
मां तो बच्चों को कोख में पालती है
पर बाप अपने बच्चों को पूरी जिंदगी अपने  दिमाग में पालता है
बाप मारता है डांटता है क्योंकि उसने जो गलतियां भूतकाल में की थी
 वही गलतियां उसका बच्चा ना करें 
मां बाप तो बच्चों की एक ख्वाहिश पूरी करने के लिए 
अपनी पूरी उम्र लगा देते हैं
फिर भी बच्चा एक लड़की/लड़का का प्यार पाने के लिए 
अपने मां-बाप से लड़ने को तैयार रहता/रहती है
ऐसा क्या खास होता है उस एक लड़की/लड़के  में 
एक सवाल हर एक मां-बाप पूछते  है 
ऐसा क्या नहीं किया अपने बच्चे को पालने में 
जो बस एक लड़की या लड़के के लिए छोड़ कर चला गया/चली गई तू
क्यों छोड़ दिया अपने मां बाप को वृद्धाश्रम में कौन सी गलती हो गई थी हमसे
एक गलती जरूर होगी अंधा प्यार किया था हमने तुमसे 
आंख बंद कर विश्वास किया था हमने तुम पर 
बुढ़ापे में हम तुमसे एक ही आस रखते  हैं अंधे की लाठी तो बन सकते थे  ना तुम
तुमने तो अपना फर्ज तक नहीं  निभाया देश से क्या फर्ज निभाओगे 
एक अच्छे नागरिक कैसे बन जाओगे प्रेम तो तुम ने खत्म कर दिया
 विश्वास कैसे दिलाओगे #Love #maa #baap #blind_love