सबके होते हुए भी तन्हा कर दिए जाओगे, सवालों के तूफ़ान होंगें हज़ार..तेरे जेहन में,पर जुबां से ख़ामोश कर दिए जाओगे.! मेरे जज़्बातों को जिस क़दर तोड़ा तुमने.. इक वक्त आएगा... किसी के हाथों..तुम भी.... मेरी ही तरह... तोड़े जाओगे...!! ©Mamta Kumari #मेरीतरह #Akhiri_shabd