कोई शांत है तो ये ना समझो की जज्बातों का उफान नहीं उसमें लफ्ज़ अगर उग्र रूप लेंगे तो हो जाओगे तुम खामोश पल भर में ❤सुप्रभात ❤ 🌝प्रतियोगिता-363🌝 👍🏻चित्र प्रतियोगिता - 89👍🏻 ❤आज की चित्र प्रतियोगिता के अंतर्गत आपको चित्र को ध्यान में रखते हुए लिखना है I ध्यान रहे कि शब्द सीमा चित्र पर ही अंकित हो I 🌟 पहले सावधानी पूर्वक "CAPTION" पढ़ें और दी हुई चुनौती को ध्यान में रखते हुए अपने ख़ूबसूरत शब्दों एवं भावों के साथ अपने एहसास कहें।