हमेशा झूठ की तज़िकरा होता है, सच तो अकसर छुपा लिया जाता है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "तज़्किरा" "tazkira" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है चर्चा, व्याख्यान एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है discussion, mention. अब तक आप अपनी रचनाओं में चर्चा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द तज़्किरा का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तज़्किरा मेरा किताबों में रहेगा 'कामिल' भूल जाएँगे मिरे चाहने वाले मुझ को