Nojoto: Largest Storytelling Platform

ता-उम्र नेकी की राह पर चलो तुम .... मेरी ख्वाहिश ह

ता-उम्र नेकी की राह पर चलो तुम ....
मेरी ख्वाहिश है कि बहुत आगे बड़ो तुम ......!
बेशक आसमान की ऊंचाइयों को छू सकते हो तुम......
मेरो चाहत है कि शिखर पर पहुंचो तुम .....!
ख़ुद पर विश्वाश जताओ , हौंसला रखो , फैंसले लो ,
अटल रहो , चलते रहो बस रुको नहीं  ........
मैं जानता हूं कि कर सकते हो तुम ......
मेरी आरज़ू  है  कि कठिन सफ़र तय कर 
 मंज़िल पर अपना परचम लहराओ तुम ......!
तम को चीरकर प्रकाश की ओर पहुंचो 
और फ़िर सारे जहां को रौशन करो तुम ......
मेरी तमन्ना है कि चिराग़ बनो तुम ....!
मेरे शब्दों को पढ़ो मेरे भावों पर गौर फरमाओ
 और ख़ुद से कुछ वादे कर उनको निभाओ तुम ........
मेरी अभिलाषा है कि जब मैं आसमान में देखूं 
तो ध्रुव तारे से नज़र आओ तुम ............!

©Shivam Mishra Shiv.
  #teachers #students