हम छोड़ देंगे तेरी गलियो से गुजरना एक बार कह कर तो देखो !! हम नही चाहते है निगाहो से ऊतरना एक बार कह कर तो देखो !! वो तो तेरी सादगी की दिवानगी है वरना इन निगाहो ने बहुत सो को ठुकराया है !! हम नही चाहते एसी आवारगी करना एक बार कह कर तो देखो !! Arjun Parmar #NojotoQuote हम छोड़ देंगे तेरी गलियो से गुजरना !! My New poem.... Arjun Parmar #love #lovepoem #nojoto #mylove