Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूरी झल्ली मै थोड़ी दीवानी हूं, हर बात बिना बात कर

पूरी झल्ली मै थोड़ी दीवानी हूं,
हर बात बिना बात करती मै मनमानी हूं,
गुस्सा भी करती हूं,
लड़कर सबसे खुद ही अकड़ती हूं,
देर से ही सही गलती अपनी मान लेती हूं,
माफ़ी नहीं मांगती कभी पर खुद को मै सुधार लेती हूं,
प्यार से तो दुश्मनों के खामियां भी अपना लेती ही,
कम वक़्त के पराएओ को अपना मै मान लेती हूं,
हमदर्द कितनो की राज़ सबके छुपा लेती हूं,
खुद के जज्बातों को शब्दों में बांध लेती हूं,
हा थोड़ी मनचली हरकतें मै करती हूं,
पर अपनों को खोने से डरती हूं,
कहती नहीं किसी से पर परवाह अपनों की करती हूं,
उनकी खुशी के लिए मुरादे मैं भी पढ़ती हूं,
सब की जरूरतो में खड़ी में हो जाती हूं,
झूठ नहीं बोलती ज्यादा पर कुछ सच छुपाती हूं,
किस्मत की खोटी पर नियत की साफ हूं,
थोड़ी हूं मुंहफट थोड़ी बेहिसाब हूं
कुछ उसूलों की पक्की हूं
और बातों में हर कित्ती हूं,
किसी की आखिरी उम्मीद तो किसी की पहली आस हूं,
कितनी भी बकवास करलू बंदी मै जकास हूं,
हर रिश्ते में वफादार पर थोड़ी गैर जिम्मेदार हूं,
अगर जाना नहीं मुझे तो मै बस एक बंद किताब हूं।।
महज एक बंद किताब हूं।।
~अंजलि पांडे Its me 😎Nahi jaana mujhse tumne toh mai mehz ek band kitaab hu😍😍😍😍

.
.
.
#writingcommunity #writersofindia #writingprompts #writersofig #writing #writersofinstagram #writerslife #writeaway #thoughtoftheday #thoughtfull #thoughtsofheart #thoughts #thought #thoughtfulquotes #thoughtsbecomethings #bloggerstyle #blogger #bloggers #bloggersofinstagram #bloger #differences #lovequotes #lover #lifequotes
#nojoto#nojotoapp
पूरी झल्ली मै थोड़ी दीवानी हूं,
हर बात बिना बात करती मै मनमानी हूं,
गुस्सा भी करती हूं,
लड़कर सबसे खुद ही अकड़ती हूं,
देर से ही सही गलती अपनी मान लेती हूं,
माफ़ी नहीं मांगती कभी पर खुद को मै सुधार लेती हूं,
प्यार से तो दुश्मनों के खामियां भी अपना लेती ही,
कम वक़्त के पराएओ को अपना मै मान लेती हूं,
हमदर्द कितनो की राज़ सबके छुपा लेती हूं,
खुद के जज्बातों को शब्दों में बांध लेती हूं,
हा थोड़ी मनचली हरकतें मै करती हूं,
पर अपनों को खोने से डरती हूं,
कहती नहीं किसी से पर परवाह अपनों की करती हूं,
उनकी खुशी के लिए मुरादे मैं भी पढ़ती हूं,
सब की जरूरतो में खड़ी में हो जाती हूं,
झूठ नहीं बोलती ज्यादा पर कुछ सच छुपाती हूं,
किस्मत की खोटी पर नियत की साफ हूं,
थोड़ी हूं मुंहफट थोड़ी बेहिसाब हूं
कुछ उसूलों की पक्की हूं
और बातों में हर कित्ती हूं,
किसी की आखिरी उम्मीद तो किसी की पहली आस हूं,
कितनी भी बकवास करलू बंदी मै जकास हूं,
हर रिश्ते में वफादार पर थोड़ी गैर जिम्मेदार हूं,
अगर जाना नहीं मुझे तो मै बस एक बंद किताब हूं।।
महज एक बंद किताब हूं।।
~अंजलि पांडे Its me 😎Nahi jaana mujhse tumne toh mai mehz ek band kitaab hu😍😍😍😍

.
.
.
#writingcommunity #writersofindia #writingprompts #writersofig #writing #writersofinstagram #writerslife #writeaway #thoughtoftheday #thoughtfull #thoughtsofheart #thoughts #thought #thoughtfulquotes #thoughtsbecomethings #bloggerstyle #blogger #bloggers #bloggersofinstagram #bloger #differences #lovequotes #lover #lifequotes
#nojoto#nojotoapp