तमाम आसमानी किताबों के झगड़े में हर तरफ़ इंसानी बस्तियां राख हुई जा रहीं जन्नत में रौशन होंगे हजारों जश्न-ए- चरागां इस गफलत़ में कायनात ख़ाक हुई जा रही कल तक जो हमें हमारे ज़ख्मों पर सीख देते थे दहशत की आग आज उनको भी झुलसा रही इस कश्मीर का दर्द पूरी दुनिया ने अनदेखा किया आज सारी दुनिया आतंकग्रस्त कश्मीर हुई जा रही #armenia #franceterrorattack #kashmir #jayakikalamse #yqdidi