Nojoto: Largest Storytelling Platform

जरा जरासी बातपे,बिफर पडती हो गुस्सा नाकपे लिए चलती

जरा जरासी बातपे,बिफर पडती हो
गुस्सा नाकपे लिए चलती हो।
आँखे तुम्हारी शोलोंसे भरी है,
जुबाँ जैसे तोंप चलती हो।
लबोंपे लाली,माथेपे बिंदी
बर्क-सी तेज चाल चलती हो।
एक-एक कदम घायल करते,
घायलोंको एक नजर भी न देखती हो।
ये मगरुरी जान लेती है मेरी,
लाखों और बीमार है तेरे
लाईलाज हो गया हु,हुस्नपरी
दवाँ और दुआ कामसे नही,
सब दाँवपे है,भरोसे है तेरे।
एक दफे आके गले लगाके,
कानोंमे कह दो के जी लो
चेत जाएंगे,उबर जाएंगे
खुदाकसम,हम जी उठेंगे...
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #ईलाज#हकीम