मुझे ऐसा लगता है, मुझे वो लोग आकर्षित करते हैं, जो स्ट्रगल कर रहे होते हैं, कभी भी सेटलड लड़कों मे खास दिलचस्पी नहीं रही, जो उनको हिरासत मे मिली होती है. मैं चाहती हूं, मैं उसके साथ सेटलड की नई ऊँचाइयों को छू, और उसके सुकून का हिस्सा रहूं, जब वो हार जाएगा, तो उन्हें लगे, कोई तो है उनके साथ. क्युकि शायद मुझे पता है "छोड़ कर जाना क्या होता है". बहुतेरे इंसान आते हैं, पर सो कॉल्ड परफेक्ट की तलाश किसे है_ मुझे तो नहीं. कभी-कभी आँखों में दिख जाने वाली केयर, ये बहोत कम है, हमे उस आँखों को संभाल कर रखनी चाहिए. जब जीवन के साठ साल पार कर चुकी होंगी, तब इकट्ठे चाय के चुस्की के साथ कह पाउ, हमने साथ जीवन जिया, और ये बहोत है. 🍻 ©Rumaisa #Tlash #Life #Partner