Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब कोई चीज मुफ्त में मिल रही है तो समझ लीजिए आपको

जब कोई चीज मुफ्त में मिल रही है तो समझ लीजिए आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी !!
नोबेल विजेता डेसमंड टूटू ने एक बार कहा था कि "जब मिशनरी अफ्रीका आये तो उनके पास बाईबल थी और हमारे पास जमीन । उन्होंने कहा, " हम तुम्हारे लिये प्रार्थना करने आये हैं ।"  हमने आंखे बंद कर लीं।जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी और उनके पास जमीन ।" 
इसी तरह जब सोशल नेटवर्किंग साइट्स आईं तो उनके पास फेस बुक और व्हाट्सएप थे और हमारे पास स्वतंत्रता और निजता थी  ।  उन्होंने कहा,"ये मुफ्त है।" हमने आँखे बंद कर लीं । और जब खोलीं तो हमारे पास फेस बुक और व्हाट्सएप थे और उनके पास हमारी स्वतंत्रता और निजी जानकारियां । 
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है तो उसकी कीमत हमें अपनी स्वतंत्रता देकर चुकानी पड़ती है ।
👉*ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,*
*और अनुभव से अर्थ*...!!!👈
_Shaileshjain विचार मुझे अच्छा लगा तो सोचा इसे नए तरीके के साथ शेयर किया जाये
#Vicharvimarsh
#कीमत
जब कोई चीज मुफ्त में मिल रही है तो समझ लीजिए आपको इसकी कोई बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी !!
नोबेल विजेता डेसमंड टूटू ने एक बार कहा था कि "जब मिशनरी अफ्रीका आये तो उनके पास बाईबल थी और हमारे पास जमीन । उन्होंने कहा, " हम तुम्हारे लिये प्रार्थना करने आये हैं ।"  हमने आंखे बंद कर लीं।जब खोलीं तो हमारे हाथ में बाईबल थी और उनके पास जमीन ।" 
इसी तरह जब सोशल नेटवर्किंग साइट्स आईं तो उनके पास फेस बुक और व्हाट्सएप थे और हमारे पास स्वतंत्रता और निजता थी  ।  उन्होंने कहा,"ये मुफ्त है।" हमने आँखे बंद कर लीं । और जब खोलीं तो हमारे पास फेस बुक और व्हाट्सएप थे और उनके पास हमारी स्वतंत्रता और निजी जानकारियां । 
जब भी कोई चीज मुफ्त होती है तो उसकी कीमत हमें अपनी स्वतंत्रता देकर चुकानी पड़ती है ।
👉*ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं,*
*और अनुभव से अर्थ*...!!!👈
_Shaileshjain विचार मुझे अच्छा लगा तो सोचा इसे नए तरीके के साथ शेयर किया जाये
#Vicharvimarsh
#कीमत
shaileshora6576

Shailesh Ora

New Creator