क्या कहेंगे लोग, क्या कहेंगे लोग ये मसला तो सभी की जिंदगी में है पर कभी सोचा है लोग हमारे लिए क्या करते है, क्यों उनकी बाते इतनी महत्वपूर्ण है हमारे लिए, सही गलत का फैसला हमारा है,फिर उसका परिणाम हमें ही मिलना है तो लोगों की भूमिका रह ही नहीं जाती, हमारी जिंदगी लोगों से नहीं चलती और ना ही वो हमारे किसी निर्णय में वास्तविक और सकारात्मक सलाह देने आते है,इसलिए अपने दिल की सुनो,अपने परिवार के बारे में सोचो,लोगो का क्या है ...वो तो अच्छा भी करो तो कहेंगे और बुरा भी करो तब भी कहेंगे कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना पर हम पर निर्भर है कि हमें क्या है करना _mywords ©Swati kashyap #कुछ तो लोग कहेंगे#mywords#nojotohindi #Artical