Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर कर मत बैठो कभी मंजिल ना मिले तो रास्ते से हट


हर कर मत बैठो 
कभी मंजिल ना मिले तो 
रास्ते से हटकर मत बैठो
एक बार उन पन्नों को 
पलट कर जरूर देखो 
उनसे भी कुछ वादे किए थे
अरमान भी खूब सजाए थे
हारेंगे नहीं बैठेंगे नहीं
 कुछ भी हो ए जिंदगी
बिन  मंजिल को पाऐ छोड़ेंगे नहीं!!

©Sonam Gupta
  #kitaab #Life_experience #Life_changing #life_goals #life_hacks #zindagi97_writes #Zindagi_Ka_Safar