ओय.. सुनो..तो.. आज तुम से एक बात कहना है आज इस दिल की.. हर जज्बात को लिखना है आज तुमसे.. तुम्हारे.. दिल का हाल पूछना है आज तुमसे.. तुम्हारे दिमाग़ में छुपा हुआ.. हर बात को पहचानना है.. आज..तुम पर ही.. मेरा सारा प्यार लुटाना है.. सच कहु तो.. आज.. अपने आपको ही.. तुम्हारे दिल की बात को सुनना है. -lalithasai #yqbaba #yqdidi #yqthoughtsoflife #lalithasai #nabangarukonda 👇 ओय.. तू.. गुस्से में भी कितना प्यारा लगता है सच कहु तो.. तुम.. इस टूटे हुए दिल का सहारा लगता है.