वो प्यार ,वो उनकी सादगी, वो उनका भोलेपन का मिठास किसी चॉकलेट से कम तो नहीं। वो उनका मुस्कुराना ,मुझसे मीठे मीठे श्वरों में बात करना किसी चॉकलेट से कम तो नहीं है। प्यार कभी दर्द भरी मिठास देती है तो कभी मिठास ही मिठास होती है। हर किसी का मोहब्बत चॉकलेट से कहीं ज्यादा मिठास होती है, उनकी अपनी मोहब्बत में। #happy_chocolate_day #nojoto #nojoto_team #shyari #darde_e_dil #pyar_ki_baat