Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं नासमझ नादान थी , अपने ख्वाबों में गुम इंसान थी

मैं नासमझ नादान थी , अपने ख्वाबों में गुम इंसान थी ।
हर पल मौज मस्ती में , मैं अपने में ही गुमनाम थी ।
धीरे धीरे खुद को जाना , नाम को अपने मैने पहचाना ।  
नज़रों से अपनी दुनिया को जाना,
         नासमझ से समझदार बनना चाहा ।              
नादान सी इस ज़िन्दगी ने , मुझे हर पल दिखाया ,
इक इक कर हर पहलू मेरी नज़रों में आया ।
दुनिया का अनदेखा मंजर , जब एक दिन मेरे सामने आया ,
दिल दहला , आंखे रोयी , स्तब्ध प्रतीत हुई कुछ पल को काया ।
अंतर्मन में हुए द्वंद और सामने आई दुनिया की माया- 
सुंदरता की चादर के भीतर ,
 इसमें है हैवानियत का शैतान। 
स्पष्ट सी इस दुनिया में , रहस्यमय है हर इंसान। 
मानवता को ताक पर रख , यहां होता है सब काम। 
कौन अपना कौन पराया,यहां हुए सब एकसार, 
सुंदर सी इस दुनिया में,है बुराइयों का अंबार।
सफ़र अब है शुरू हुआ, अध्यात्म की और बढ़ने का । 
अच्छाई - बुराई से भरी इस दुनिया में,
      अपनी सोच को सही साबित करने का । #life #incident #nojotohindi
मैं नासमझ नादान थी , अपने ख्वाबों में गुम इंसान थी ।
हर पल मौज मस्ती में , मैं अपने में ही गुमनाम थी ।
धीरे धीरे खुद को जाना , नाम को अपने मैने पहचाना ।  
नज़रों से अपनी दुनिया को जाना,
         नासमझ से समझदार बनना चाहा ।              
नादान सी इस ज़िन्दगी ने , मुझे हर पल दिखाया ,
इक इक कर हर पहलू मेरी नज़रों में आया ।
दुनिया का अनदेखा मंजर , जब एक दिन मेरे सामने आया ,
दिल दहला , आंखे रोयी , स्तब्ध प्रतीत हुई कुछ पल को काया ।
अंतर्मन में हुए द्वंद और सामने आई दुनिया की माया- 
सुंदरता की चादर के भीतर ,
 इसमें है हैवानियत का शैतान। 
स्पष्ट सी इस दुनिया में , रहस्यमय है हर इंसान। 
मानवता को ताक पर रख , यहां होता है सब काम। 
कौन अपना कौन पराया,यहां हुए सब एकसार, 
सुंदर सी इस दुनिया में,है बुराइयों का अंबार।
सफ़र अब है शुरू हुआ, अध्यात्म की और बढ़ने का । 
अच्छाई - बुराई से भरी इस दुनिया में,
      अपनी सोच को सही साबित करने का । #life #incident #nojotohindi