Nojoto: Largest Storytelling Platform

जनवरी की ठंड न हो जिसमे, अधूरे वादे न हो। वो इश्क़

जनवरी की ठंड न हो जिसमे, अधूरे वादे न हो।
वो इश्क़ ही क्या जिसमे चाय से जुडी यादे न हो।।

सावण की बारिश ना हो, मचलते इरादे ना हो।
वो इश्क़ ही क्या जिसमे चाय से जुडी यादे न हो।।

फाल्गुन की महक ना हो, ज्येष्ठ की आग ना हो।
जुदाई में जलते दो जिश्मों पर मोहब्बत की आब न हो।

मंदिरों की पूजा न हो, मज़ारों की मुरादे न हो 
वो इश्क़ ही क्या जिसमे चाय से जुडी यादे न हो।। #NojotoQuote वो इश्क़ ही क्या
#hindipoetry #nojotohindi #nojoto #love #shayri #romantic #poem #poetry
जनवरी की ठंड न हो जिसमे, अधूरे वादे न हो।
वो इश्क़ ही क्या जिसमे चाय से जुडी यादे न हो।।

सावण की बारिश ना हो, मचलते इरादे ना हो।
वो इश्क़ ही क्या जिसमे चाय से जुडी यादे न हो।।

फाल्गुन की महक ना हो, ज्येष्ठ की आग ना हो।
जुदाई में जलते दो जिश्मों पर मोहब्बत की आब न हो।

मंदिरों की पूजा न हो, मज़ारों की मुरादे न हो 
वो इश्क़ ही क्या जिसमे चाय से जुडी यादे न हो।। #NojotoQuote वो इश्क़ ही क्या
#hindipoetry #nojotohindi #nojoto #love #shayri #romantic #poem #poetry
urvilsingh5584

Urvil Singh

New Creator