Nojoto: Largest Storytelling Platform

....।।माँ।।.... एक बेइतिहां खूबसूरत शब्द जिसे बोलत

....।।माँ।।....
एक बेइतिहां खूबसूरत शब्द
जिसे बोलते ही जेहन में
सिर्फ़ एक ही चेहरा होता
एक वही जिस से सुकून है
हर तरह की राहत है हमें
हर परेशानी का हल है वो
जो अंधेरे में भी रोशनी दे
डर को ख़त्म कर हिम्मत दे
इस पूरे संसार में एक ऐसी है
जो निडर है और निर्भीक है 
बस एक माँ तू ही ऐसी है.... माँ को कुछ शब्दों में परिभाषित करना शायद ही किसी के बस में हो। माँ ही है जो इस दुनिया पर जीवन का सार है।
महसूस किया है मैंने भी हम कितने भी बड़े हो जाये पर माँ की फिक्र हमारे लिए ठीक वैसी ही रहती है जैसे कि बचपन में थी। घर से दूर रह कर बहुत अच्छे से महसूस किया है मैंने माँ की दूरी और घर की कमी को।
💐मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐
🙏🙏

#MothersDay 
#motherslove
#naval_poetry
....।।माँ।।....
एक बेइतिहां खूबसूरत शब्द
जिसे बोलते ही जेहन में
सिर्फ़ एक ही चेहरा होता
एक वही जिस से सुकून है
हर तरह की राहत है हमें
हर परेशानी का हल है वो
जो अंधेरे में भी रोशनी दे
डर को ख़त्म कर हिम्मत दे
इस पूरे संसार में एक ऐसी है
जो निडर है और निर्भीक है 
बस एक माँ तू ही ऐसी है.... माँ को कुछ शब्दों में परिभाषित करना शायद ही किसी के बस में हो। माँ ही है जो इस दुनिया पर जीवन का सार है।
महसूस किया है मैंने भी हम कितने भी बड़े हो जाये पर माँ की फिक्र हमारे लिए ठीक वैसी ही रहती है जैसे कि बचपन में थी। घर से दूर रह कर बहुत अच्छे से महसूस किया है मैंने माँ की दूरी और घर की कमी को।
💐मातृ दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 💐
🙏🙏

#MothersDay 
#motherslove
#naval_poetry