White दो दिल एक जान हो गए ऐ मेरे ख़ुदा हम आज खुद से अनजान हो गए रहते थे जहाँ बड़ी शान से , खुद की पहचान से तेरे इश्क़ में अपने घर में मेहमान हो गए पहले छुपाते थे अपनी उदासी अपनी परछाई से अब तुम मेरे चेहरे की मुस्कान हो गए तेरी मोहब्बत में हम परेशान हो गए मेरे लिए तुम महबूब से भगवान हो गए चाहने लगे हैं तुमको अपनी ज़िन्दगी से भी ज़्यादा ऐ मेरे सनम तुझे पाने के लिए हम भी थोड़े बेईमान हो गए सोचा था प्यार में हमारा भी नाम होगा यह " शायर " भी इश्क़ की गलियों में बदनाम होगा देख कर इतने करीब तुझे किसी और की बाहों में आज हम अपने हुनर , अपने वजूद पर हैरान हो गए मोहब्बत में टूटने की कोई आवाज़ नहीं होती मेरी शायरी आज कल किसी के हुस्न की मोहताज़ नहीं होती लिखता हूँ अपने जज़्बात अपनी माँ के आशीर्वाद से आज कल मेरे अल्फाज़ हर औरत का सम्मान हो गए 💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 दिल की पहचान 🩷🩷 🩷🩷 दिल की मुस्कान 🩷🩷 #good_night #Sethiji #12Nov #Trending