Nojoto: Largest Storytelling Platform

Last night जब कोई पूछे हमारी मोहब्बत तो महज इक फल

Last night  जब कोई पूछे हमारी मोहब्बत तो
महज इक फलसफा सुना देना 
मत लेना इल्जाम खुद पर तुम
हमें ही बेवफा बता देना 
मैं बेनामी रहूँगा जमाने भर के लिए  
कोई पूछे मेरा नाम तो गुजरा कल बता देना 

मोहब्बत का सिलसिला कोई पूछे तो
तेल और पानी का मिश्रण बता देना 
अगर हुई हो मोहब्बत हमसे एक लम्हा भी 
तो हमारे मरने से पहले जता देना  
आँखों में रखना अश्कों  को संभालकर 
छलके कभी तो पानी बता देना 

छुपा कर रखना मेरी मोहब्बत की दीवानगी 
कोई पूछे तो कब्र मेरी दिखा देना 
गर ना रहूं कभी साथ तेरे तो, अकेले खुद को संभाल लेना
नफरत करना मुझसे तो रखना फलक पर संभालकर 
कोई पूछे तो अमावस के बदल बता देना #mr_1 #vairagi #nojoto #love #pic #photo #picta #lovely #nojotolove #quote #poem #poetry Pooja Udeshi Gumnaam shayara करिश्मा राठौर Shadab Alam Sana Kapoor
Last night  जब कोई पूछे हमारी मोहब्बत तो
महज इक फलसफा सुना देना 
मत लेना इल्जाम खुद पर तुम
हमें ही बेवफा बता देना 
मैं बेनामी रहूँगा जमाने भर के लिए  
कोई पूछे मेरा नाम तो गुजरा कल बता देना 

मोहब्बत का सिलसिला कोई पूछे तो
तेल और पानी का मिश्रण बता देना 
अगर हुई हो मोहब्बत हमसे एक लम्हा भी 
तो हमारे मरने से पहले जता देना  
आँखों में रखना अश्कों  को संभालकर 
छलके कभी तो पानी बता देना 

छुपा कर रखना मेरी मोहब्बत की दीवानगी 
कोई पूछे तो कब्र मेरी दिखा देना 
गर ना रहूं कभी साथ तेरे तो, अकेले खुद को संभाल लेना
नफरत करना मुझसे तो रखना फलक पर संभालकर 
कोई पूछे तो अमावस के बदल बता देना #mr_1 #vairagi #nojoto #love #pic #photo #picta #lovely #nojotolove #quote #poem #poetry Pooja Udeshi Gumnaam shayara करिश्मा राठौर Shadab Alam Sana Kapoor