Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारी रात मैं सुलगता रहा, वो मेरे साथ जलता रहा मैं

सारी रात मैं सुलगता रहा,
वो मेरे साथ जलता रहा
मैं सुलग-सुलग के 
घुटता रहा, वो जल-जल
के, ऐश-ट्रे में गिरता रहा,
गमों से तड़प के मैं
हर बार सुलगता रहा
न जाने वो किस ग़म
में हर बार जलता रहा
मैं अपनी सुलगन को
उसकी धुएँ में उछालता
रहा, वो हर बार अपनी
जलन को ऐश-ट्रे
में डालता रहा,
घंटों तलक ये सिलसिला
बस यूँ ही चलता रहा
मैं हर बार सुलगता
वो हर बार जलता रहा
मेरी सुलगन और उसकी
जलन से ऐश-ट्रे
भरता रहा, भरता रहा...!! #Alfazeinder#smike
सारी रात मैं सुलगता रहा,
वो मेरे साथ जलता रहा
मैं सुलग-सुलग के 
घुटता रहा, वो जल-जल
के, ऐश-ट्रे में गिरता रहा,
गमों से तड़प के मैं
हर बार सुलगता रहा
न जाने वो किस ग़म
में हर बार जलता रहा
मैं अपनी सुलगन को
उसकी धुएँ में उछालता
रहा, वो हर बार अपनी
जलन को ऐश-ट्रे
में डालता रहा,
घंटों तलक ये सिलसिला
बस यूँ ही चलता रहा
मैं हर बार सुलगता
वो हर बार जलता रहा
मेरी सुलगन और उसकी
जलन से ऐश-ट्रे
भरता रहा, भरता रहा...!! #Alfazeinder#smike