दुनियाँ हँसेगी तुझपर जब तू पागलों की तरह मेहनत कर रहा होगा, संघर्ष में साथ कोई नहीं पर खुदा तेरा हिसाब कर रहा होगा। देर है पर अँधेर नहीं उगता हुआ सूरज तेरा इंतजार कर रहा होगा, हार वह मान जाते हैं जिनके खून में उबाल नहीं होता, मेरे दोस्त बिना संघर्ष किए कोई महान नहीं होता ।। *संघर्षशील बनो 😊👍* ©Divya Soni@ji #write #Right #thought #MotivationDDS #Motivational #writing