Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार बिहार के गांव का एक आदमी बस की छत पर बैठकर

एक बार बिहार के गांव का एक आदमी बस की छत पर बैठकर
कहीं पर जा रहा था तभी रास्ते में अचानक से मौसम खराब हो गया 

जिससे तेज हवा चलने लगी तेज हवा चलने से छत पर बैठे 
आदमी की धोती उड़ने लगी फिर आसमान में जोर से बिजली 

चमकने लगी ये सब देखकर 
छत पर 
बैठा गांव
का आदमी 
ऊपर देखकर 
जोर से बोला- अवे...ससुरा...
ससुर के नाती....
पहले तो तुम हवा
से हमाई धुतिया.. 
उड़ाई...दिए
अब ससुरा..तुम ऐसे में हमाई फोटूआ...
भी खींचत हो...।

©"pradyuman awasthi"
  #बिहारी चुटकुला

#बिहारी चुटकुला #कॉमेडी

251 Views