कहते है न सफ़र जितनी लंबी होती है ज़िन्दगी की, सफ़र में इम्तहान भी उतनी ही होती है मुसाफ़िर की। कोई हार कर चुपचाप उम्मीद छोड़ देता है ख्वाहिश की, तो कोई खुली आंखों में ही ख्वाहिश रखता है मंज़िल की। जख्मों का असर जितनी गहरी होती है ठोकर की, हौसले उतनी ही ज्यादा बुलंद होती है हिम्मत की। कहते है न सफ़र जितनी लंबी होती है ज़िन्दगी की, सफ़र में इम्तहान भी उतनी ही होती है मुसाफ़िर की। -Anushka Anand #safar_me_imtahaan_hoti_hai_musafir_ki #lesson_of_life #mere_alfaaz #motivationalQuotes