कुछ एहसास आज भी दिल में हैं, दिल तोड़कर क्या तुम्हारी आँखें नम हैं? देख रही हूँ बातें रूखी सी हो रहीं हैं, अब भी ख्वाहिशें वहीं दिल में हैं।। ♥️ दिल तोड़कर ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।