Nojoto: Largest Storytelling Platform

फिर एक बार हम तुमसे जुदा हो रहे हैं शहर से तुम्हा

फिर एक बार 
हम तुमसे जुदा हो रहे हैं
शहर से तुम्हारे 
हम कल विदा हो रहे हैं

फिर एक बार
तुम्हारी यादो में रोयेंगे
ओढ़कर गमो का चादर
खुली आँखों से सोयेंगे

फिर एक बार 
रोज मरना-जीना होगा
भुलाने को गमे-ए-दिल
जुदाई का घुट पीना होगा 

फिर एक बार
हम तुम बिन एकाकी होंगे
साथ देने वाले
कोई होंगे तो साकी होंगे

फिर एक बार
हम तुमसे जुदा हो रहे है
शहर से तुम्हारे
हम कल विदा हो रहे है...

©Anjay kumar #विदा
#phirse

#City
फिर एक बार 
हम तुमसे जुदा हो रहे हैं
शहर से तुम्हारे 
हम कल विदा हो रहे हैं

फिर एक बार
तुम्हारी यादो में रोयेंगे
ओढ़कर गमो का चादर
खुली आँखों से सोयेंगे

फिर एक बार 
रोज मरना-जीना होगा
भुलाने को गमे-ए-दिल
जुदाई का घुट पीना होगा 

फिर एक बार
हम तुम बिन एकाकी होंगे
साथ देने वाले
कोई होंगे तो साकी होंगे

फिर एक बार
हम तुमसे जुदा हो रहे है
शहर से तुम्हारे
हम कल विदा हो रहे है...

©Anjay kumar #विदा
#phirse

#City
ajaykumar5103

Anjay kumar

New Creator