Nojoto: Largest Storytelling Platform

     एक मनन: विधा आपको क्या देता है? *************

     एक मनन: विधा आपको क्या देता है?
***********************************
आपकी दोनों ही आंखों ने जो देखा है?
अपनी ही दृष्टि में और जो दृश्य बसा लिया है, 
अपने ही हृदय में,
आपकी दृष्टि की अनुमति की दिव्य आत्मा की अनभुति से।
यही एक क्रिया आपकी ही एक शक्ति बाण रूप 
 आपकी मनन: क्रिया का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस शक्ति मनन: शक्ति के दो मार्ग होता है -
एक सांसारिक जीवन शैली को पहचानना।
एक अलौकिक शक्ति शैली को पहचानना।
एक मनन:शक्ति ऐसी शक्ति है ,जो भुत को।
 सुधारकर कठिनाईयों के मुक़ाबले से परिचित कराएगी।
निरंतर आपको नियमित अपने अभ्यासों से ।
 एक मनन: विधा को ही विशेष रूप से,
आपकी उत्तेजना यन्त्र भी माना जाता है।
 एक मनन: विधा ही समस्त पृथ्वी को,
अपने बल पर एक शुद्धि और अशुद्धियां का प्रमाण देता है।
एक मनन: विधा के ही बिना
 श्रवण विधा और चिंतन का अनुभव अधुरा ही रहता है ।
एक मनन:  विधा के पुर्ण अज्ञान के साथ ही, 
अधर्म की मुल पहचान भी है समस्त पृथ्वी वासी।
सबसे पवित्रता का प्रकाश एक मनन: विधा ही होती है।
नारी शक्ति और पुरुषार्थ शक्ति के बीच धर्म युद्ध  ।
आपके ही शरीर द्वारा कुरूक्षेत्र रूपी मैदान में ‌।
हार -जीत की प्रतिनिधित्व योजना एक मनन: विधा ही है।

©GRHC~TECH~TRICKS
  #grhctechtricks 
#मनन 
#मनन:
#विधा 
#uskebina  Richa Mishra rakesh bikaneri Rakesh Srivastava Tileshwar Raj Puja Udeshi  Rakesh Srivastava भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन विवेक ठाकुर "शाद" uvsays Gupta jii @ Neelam  uvsays Mili Saha Sujata Prasad प्रशांत की डायरी Raj Guru  Maaahi.. neeti kamran khan @Aslam dasi kalaka शिवोम उपाध्याय  Richa Mishra rakesh bikaneri Akil Ahamad 9639268550 पथिक.. MohiTrock f44  bhavana choudhary Lalit Saxena एक अजनबी DANNES Bhardwaj Only Budana  Anshu writer Richa Mishra Pu