Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिंदगी के बारे में अगर जनना चाहते हो कृपा करके स्

 जिंदगी के बारे में अगर जनना चाहते हो
कृपा करके स्माशन की तरफ जा कर के देखो
सोचो एक दिन अपना भी समय आएगा।
सिकायत करना,किसीको परेशान करना
अपना समय के बल पर गुरूर करना छोड़ दोगे
अगर एक अच्छा आदमी बनना चाहते हो।
कृषन जी के तरह सुमधुर बंसी बजाए।
जीवन आज है कल चला जाएगा।
जितनी संकट आते है पवन की तरह आयेगा
फिर अपना रास्ता खुद पकड़े गा।
बंसी में हम जिस तरह बायू डालते है।
धीरज और दम पर टिकना अपना काम है।
अपना मुंह में बाणी  बोम ब्लास्ट की तरह अता है।
फिर चला जाता है।
खुशी नहीं गम देकर
खुद को परेशान में डाल कर
क्यों ना हम ओहि बाण के बदले।
अपना जीवन के खुब सुरती कृष्ना जी के बंसी के सुर
झंकार से जीवन ना बदले।
आपका इसमें क्या खयाल है ।

©Sri batsa Meher
  श्री कृष्ण जी के बांसुरी की तरह

श्री कृष्ण जी के बांसुरी की तरह #कविता

5,635 Views