Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी भी अलग ही शान थी ! स्कूटर जिनकी पहचान थी ! ब

उनकी भी अलग ही शान थी !
स्कूटर जिनकी पहचान थी !

बेद़ाग छवि  उनका स्वाभिमान थी !
घाती कैंसर ने जिनकी ली जान थी !

"मनोहर" पर्रिकर हस्ति महान थी !
देशभक्ति जिनके लिए भगवान थी !

   17 मार्च 2019 को गोआ के मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 13 दिसंबर 1955 को जन्मे मनोहर पर्रिकर चार बार के लिए गोआ के मुख्यमंत्री रहे। आईआईटी मुम्बई से स्नातक रहे मनोहर पर्रिकर को स्कूटर वाला सी.एम. भी कहा जाता था। अपनी सादगी के लिए मशहूर रास्ते में किसी भी चाय के ठेले पर नाश्ता कर लिया करते थे। वीआईपी कल्चर को न मानने वाले पर्रिकर साहब भारतीय राजनीति के अनोखे राजनेता के तौर हमेशा याद किये जाएंगे। समस्त योरकोट परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्
उनकी भी अलग ही शान थी !
स्कूटर जिनकी पहचान थी !

बेद़ाग छवि  उनका स्वाभिमान थी !
घाती कैंसर ने जिनकी ली जान थी !

"मनोहर" पर्रिकर हस्ति महान थी !
देशभक्ति जिनके लिए भगवान थी !

   17 मार्च 2019 को गोआ के मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 13 दिसंबर 1955 को जन्मे मनोहर पर्रिकर चार बार के लिए गोआ के मुख्यमंत्री रहे। आईआईटी मुम्बई से स्नातक रहे मनोहर पर्रिकर को स्कूटर वाला सी.एम. भी कहा जाता था। अपनी सादगी के लिए मशहूर रास्ते में किसी भी चाय के ठेले पर नाश्ता कर लिया करते थे। वीआईपी कल्चर को न मानने वाले पर्रिकर साहब भारतीय राजनीति के अनोखे राजनेता के तौर हमेशा याद किये जाएंगे। समस्त योरकोट परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श्
anitasaini9794

Anita Saini

Bronze Star
New Creator

17 मार्च 2019 को गोआ के मुख्यमंत्री रहे श्री मनोहर पर्रिकर का निधन हो गया है। वो कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। 13 दिसंबर 1955 को जन्मे मनोहर पर्रिकर चार बार के लिए गोआ के मुख्यमंत्री रहे। आईआईटी मुम्बई से स्नातक रहे मनोहर पर्रिकर को स्कूटर वाला सी.एम. भी कहा जाता था। अपनी सादगी के लिए मशहूर रास्ते में किसी भी चाय के ठेले पर नाश्ता कर लिया करते थे। वीआईपी कल्चर को न मानने वाले पर्रिकर साहब भारतीय राजनीति के अनोखे राजनेता के तौर हमेशा याद किये जाएंगे। समस्त योरकोट परिवार की ओर से उन्हें विनम्र श् #yqdidi #YourQuoteAndMine #मनोहरपर्रिकर