Nojoto: Largest Storytelling Platform

जुगनू की रोशनी भाती हैं परेशानी में भी सुकून दे जा

जुगनू की रोशनी भाती हैं
परेशानी में भी सुकून दे जाती हैं
बहुत सोचने पर भी राह नज़र नहीं आती हैं
थोड़ी रोशनी तभी राह का धुंधलापन हटा जाती हैं
सब मुश्किल का हल हो जाता हैं
परेशानियां खत्म करने के पथ पर
 कदम की शुरुआत हो जाती हैं

©Nisha Bhargava
  #walkingalone  Neha Bhargava (karishma) Rohit Bhargava (Monty)