ख़ामोश मत रहो, ख़ामोश चेहरे पर भी हज़ार पहरे होते हैं। हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं। जिनसे अक्सर रूठ जाते है हम, असल में उनसे ही रिश्ते गहरे होते है। सुप्रभात। किसी शायर ने कहा है - ख़ामोशी का हासिल भी इक लम्बी सी ख़ामोशी है। इसलिए बात करें। बात करने से बात बनती है। #ख़ामोशमतरहो #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #suchitapandey #सुचिता ख़ामोश मत रहो, ख़ामोश चेहरे पर भी हज़ार पहरे होते हैं। हंसती आँखों में भी ज़ख्म गहरे होते हैं।