Nojoto: Largest Storytelling Platform

❤तेरी पाजेब❤ वो खनकती तेरी चूडिय़ां.. और झनकार त

❤तेरी पाजेब❤

वो खनकती तेरी चूडिय़ां.. 
और झनकार तेरी पाजेब की! 

वो मीठी-मीठी तेरी बोली.. 
तुझसे रौशन घर-बार तुझसे होली! 

तेरी बिंदिया और तेरी कानबाली.. 
तेरी सुंदर सी काया, तू सबसे प्यारी! 

जब-जब देखू तेरा श्रृंगारित रूप हृदय खिल जाता है! 
चंदन सा महकता तेरा मन, कण-कण बहार छा जाता है! 

क्या कहूँ तेरे सुंदर रूप को माँ, तुझमें हर सुख देखती हूँ! 
तेरी ममता भरी गोद में मैं थककर भी चैन-सुकूँ पाती हूँ! #kkतेरीपाजेब
#kkकोराकाग़ज़
#kkकोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़जन्मदिन
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
#हवा
❤तेरी पाजेब❤

वो खनकती तेरी चूडिय़ां.. 
और झनकार तेरी पाजेब की! 

वो मीठी-मीठी तेरी बोली.. 
तुझसे रौशन घर-बार तुझसे होली! 

तेरी बिंदिया और तेरी कानबाली.. 
तेरी सुंदर सी काया, तू सबसे प्यारी! 

जब-जब देखू तेरा श्रृंगारित रूप हृदय खिल जाता है! 
चंदन सा महकता तेरा मन, कण-कण बहार छा जाता है! 

क्या कहूँ तेरे सुंदर रूप को माँ, तुझमें हर सुख देखती हूँ! 
तेरी ममता भरी गोद में मैं थककर भी चैन-सुकूँ पाती हूँ! #kkतेरीपाजेब
#kkकोराकाग़ज़
#kkकोराकाग़ज़महाप्रतियोगिता
#कोराकाग़ज़जन्मदिन
#collabwithकोराकाग़ज़
#yqbaba
#yqdidi
#हवा
nehapathak7952

Neha Pathak

New Creator