चाँद बादलों में छुपा चाँद तन्हा है कितना सब देखते हैं खूबसूरती उसकी उसके दिल की दशा कोई जाने ना अपना ज़ख्म वो किसी को दिखा सकता नहीं क्या है वो महसूस कर रहा ये दर्द किसी को वो बताता नहीं हर पल हर लम्हा वो करता है इंतज़ार अपने सूरज का जिसकी वज़ह से है उसकी चमक पर वो उसके रूबरू हो सकता नहीं कोसता रहता है वो अक्सर अपने भाग्य को वो जिससे मिलती है उसे रोशनी वो सूरज क्यूँ उसके नसीब में नहीं #kkpoonams #collabwithकोराकाग़ज़ #kkकविसम्मेलन #विशेषप्रतियोगिता #कोराकाग़ज़ #yqdidi Pic credit google