Nojoto: Largest Storytelling Platform

सितारा इस संसार को रोशनी देने के लिए एक सितारा ही

सितारा इस संसार को रोशनी देने के लिए एक सितारा ही काफ़ी है और हम सब भाग्यशाली है जो हमें ब्राह्मड मे अनगिनत तारे मिले है।सूर्य भी तो एक तारा है बस अन्य तारों से एक अंतर इसमें बस इतना सा है कि यह हमारे पास है और हम इस से चमकते है इसलिए ऐसे सूरज का ख़िताब देते हैँ।
ऐसा ही होता है जीवन संबंधों मे। इस संसार मे कई अच्छे लोग है जो मन, दिल और तन से उजले हैँ परन्तु हमारे लिए वही हमारा सूरज है जो हमारे दिल के पास है और हमारा ह्रदय जिस से रोशन होता है।
चाँद और सूरज मे भी एक अंतर है कि चाँद की खुदकी कोई रोशनी नही है वाह सूरज की तरह आत्मनिर्भर नही है।
      अतः हमें अपने जीवन सम्बन्धो मे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जिसके प्रेम से इतने प्रभावित है क्या उसकी संवृद्धि खुदकी है या फिर किसी भी निर्भर है क्यूंकि चाँद रात का सहारा तो बन सकता है पर दिन का सहारा नही बन सकता क्यूंकि सूरज अपनी रोशनी से उसे दबा देगा।

©Prem kumar gautam #WForWriters
#star
#Sun
#moonlight
#Moon
#Relationship
सितारा इस संसार को रोशनी देने के लिए एक सितारा ही काफ़ी है और हम सब भाग्यशाली है जो हमें ब्राह्मड मे अनगिनत तारे मिले है।सूर्य भी तो एक तारा है बस अन्य तारों से एक अंतर इसमें बस इतना सा है कि यह हमारे पास है और हम इस से चमकते है इसलिए ऐसे सूरज का ख़िताब देते हैँ।
ऐसा ही होता है जीवन संबंधों मे। इस संसार मे कई अच्छे लोग है जो मन, दिल और तन से उजले हैँ परन्तु हमारे लिए वही हमारा सूरज है जो हमारे दिल के पास है और हमारा ह्रदय जिस से रोशन होता है।
चाँद और सूरज मे भी एक अंतर है कि चाँद की खुदकी कोई रोशनी नही है वाह सूरज की तरह आत्मनिर्भर नही है।
      अतः हमें अपने जीवन सम्बन्धो मे यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम जिसके प्रेम से इतने प्रभावित है क्या उसकी संवृद्धि खुदकी है या फिर किसी भी निर्भर है क्यूंकि चाँद रात का सहारा तो बन सकता है पर दिन का सहारा नही बन सकता क्यूंकि सूरज अपनी रोशनी से उसे दबा देगा।

©Prem kumar gautam #WForWriters
#star
#Sun
#moonlight
#Moon
#Relationship