Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये अदायें,ये‌ शोखियां ये जुल्फों का जलवा चमेली फूल

ये अदायें,ये‌ शोखियां
ये जुल्फों का जलवा
चमेली फूलों सा गाउन 
कैट वाक सी चाल
पार्क में जब तू आये
मच जाता बवाल
काला‌ ये धूप का चश्मा
करता है कमाल
गोर वर्ण तेरी काया 
लिखने से मैं बच ना पाया
आवाज में है इक अदब
कान उसको भूला न पाया।।

©Mohan Sardarshahari
  कान भूला न पाया

कान भूला न पाया #समाज

487 Views